दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शुक्रवार को पुलिस ने गोरखपुर क्षेत्र के सट्टा किंग कैलाश चक्रवर्ती के घर छापा मारा। सीएसपी एम.डी. नगोतिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने कैलाश और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, कैलाश चक्रवर्ती का कुम्हार मोहल्ला स्थित तीन मंजिला बंगला है, जिसके नीचे उसने सट्टा पट्टी लिखने के लिए एक गुप्त कमरा बना रखा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी, लेकिन कैलाश ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर कार्रवाई की।
लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला
छापे के दौरान पुलिस को सट्टा पट्टी, रजिस्टर, कैलकुलेटर, और नकदी सहित लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला। मौके से तीन युवक सट्टा पट्टी लिखते पकड़े गए, जिन्होंने बताया कि कैलाश उन्हें 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से काम पर रखता था।
सीसीटीवी से रखता था पुलिस पर नजर
सीएसपी नगोतिया ने बताया कि कैलाश चक्रवर्ती पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। कैलाश के खिलाफ 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह गोरखपुर थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है।