Jabalpur News: नरसिंहपुर में जबलपुर के एएसआई को कार से कुचलने की कोशिश ; देखे वीडियो


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जबलपुर में पदस्थ एएसआई लाल सिंह सेन पर नरसिंहपुर जिले के करेली में जानलेवा हमला हुआ। बताया जा रहा है कि करेली रेलवे स्टेशन से अपने बेटे अमित और साले के साथ मोटरसाइकिल से घर लौटते समय एक इनोवा कार सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचलने की कोशिश की। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, एएसआई लालसिंह सेन चरगवां थाने में पदस्थ हैं और अपने घर करेली में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अवकाश पर आए थे। जैसे ही वे रेलवे स्टेशन से घर की ओर रवाना हुए और गुरु द्वारा के पास पहुंचे, तभी इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए और कुछ दूरी तक घिसटते चले गए। इसके बाद कार चालक ने रिवर्स लेकर दोबारा टक्कर मारने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद चालक गाली-गलौज करते हुए फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल एएसआई, उनके बेटे और साले को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंची।

एएसआई लालसिंह सेन ने पुलिस को बताया कि कार चालक कुणाल है, जिसे वे पहले से जानते हैं, लेकिन उनके बीच किसी प्रकार की रंजिश नहीं है। फिर भी उसने जानबूझकर यह वारदात की। उन्होंने यह भी बताया कि टक्कर से पहले कार चालक ने उन्हें दो बार क्रॉस किया था, जिससे उन्हें शक हुआ था।

एएसआई लाल सिंह सेन
फिलहाल पुलिस ने आरोपी कुणाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post