दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर ने आज शक्तिभवन में नवनिर्मित पालनाघर का उद्घाटन किया, जहां बिजली कंपनी में कार्यरत महिलाओं के बच्चों की देखभाल की जाएगी, ताकि महिलाएं निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी कर सकें।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर ने स्मार्ट मीटर को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर में कोई विसंगति नहीं है। यदि किसी उपभोक्ता को कोई शिकायत है, तो मीटर की जांच कराई जाएगी, लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने का काम रोकने का निर्णय नहीं लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उपलब्धता कम होने के कारण स्मार्ट मीटर लगाने की अवधि बढ़ा दी गई है। जिन घरों में मीटर लग चुके हैं, वहां उपभोक्ता एप के माध्यम से बिजली खपत पर निगरानी रख सकते हैं और उसे नियंत्रित भी कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मप्र पावर जनरेशन कंपनी और मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी की समीक्षा की। इस मौके पर वितरण कंपनी के एमडी , जनरेशन के एमडी और ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री ने कनिष्ठ अभियंताओं की समस्याओं को भी सुना। कर्मचारी नेता ने पदोन्नति और अन्य कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री ने सभी जायज मांगों पर विचार करने और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने एनओएमसी, ऑनलाइन परमिट सिस्टम, निदान कॉल सेंटर में क्विक हेल्प डेस्क और वी-मित्र एप का उद्घाटन भी किया तथा दिव्यांग और विधवा महिलाओं का सम्मान किया।