Jabalpur News: दो भाइयों ने शराब पीने के लिए व्यापारी से मांगे 1000 रुपये, मना करने पर कर दी मारपीट - एक ने टिफिन से सिर पर मारा, दूसरे ने चाकू से किया वार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए रुपये मांगने से मना करने पर दो भाइयों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित विवेक केसरवानी (44 वर्ष) निवासी उखरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भानतलैया में ‘बप्पा सीमेंट’ नाम से लोहा-सीमेंट की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान में कार्यरत कृष्णा चौधरी एक दिन लोडिंग बोलेरो से लोहा लेकर बरेला गया था। वहाँ से एक व्यापारी ने फोन कर बताया कि “कृष्णा बहुत शराब पिए है, वह गाड़ी चलाने की हालत में नहीं है।” विवेक जब बरेला पहुँचा तो उसने दूसरे ड्राइवर को साथ लिया और गाड़ी को जबलपुर स्थित दुकान पर ले आया। दोपहर लगभग 3:15 बजे कृष्णा चौधरी और उसका भाई कन्हैया चौधरी उर्फ छोटू दुकान पर पहुंचे। 

कन्हैया ने विवेक से शराब पीने के लिए 1000 रुपये की मांग की, जब उसने मना किया तो कृष्णा भी दबाव बनाने लगा। दोनों ने जब व्यापारी को धमकाना शुरू किया तो विवेक ने रुपये देने से इंकार कर दिया। इसके बाद कृष्णा चौधरी ने थैले में रखे टिफिन से विवेक के सिर पर वार किया, जबकि कन्हैया ने चाकू से हमला करने की कोशिश की। हमले को रोकने के प्रयास में विवेक के बाएं अंगूठे में चोट आ गई। मारपीट के दौरान विवेक की गले की सोने की चैन टूटकर गिर गई। दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हनुमानताल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post