दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड चौकी अंतर्गत स्थित अभिनंदन होटल में फिल्मी अंदाज में फायरिंग करने वाले बदमाश को आखिरकार क्राइम ब्रांच और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर को दशहरा वाले दिन आरोपी गोलू अपनी पत्नी के साथ अभिनंदन होटल पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर होटल के एक वेटर से उसका विवाद हो गया था। कहासुनी के दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन होटल संचालक द्वारा उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी अपमान का बदला लेने की नीयत से गोलू अपने एक साथी के साथ मंगलवार को फिर होटल पहुंचा और जानलेवा हमला कर फायरिंग कर दी।
वारदात के बाद आरोपी महाराष्ट्र भाग गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने साथी के साथ शिरडी के एक होटल में ठहरा हुआ है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से वहां दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फिल्मी अंदाज़ में अभिनंदन होटल में फायरिंग करने वाला ‘गोलू’ शिरडी से गिरफ्तार
— DAINIK SANDHYA BANDHU (@sandhyabandhu) October 11, 2025
.
.
.#JabalpurBreakingNews #AbhinandanHotelFiring #JabalpurCrimeNews #MadanMahalFiring #JabalpurPoliceAction #CrimeBranchSuccess #ShirdiArrest #GolufiringCase #JabalpurUpdate #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/BItAgQRoVz