दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रैपुरा क्षेत्र में बिजली पोल शिफ्टिंग के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। मून लाइटिंग कंपनी का कर्मचारी उदित राज परस्ते काम के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया। घटना इतनी भयावह थी कि युवक करीब 10 मिनट तक तारों में फंसा तड़पता रहा।
साथी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा। तुरंत बिजली सप्लाई बंद की गई और गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रैपुरा गांव में इन दिनों बिजली पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा है। यह काम मून लाइटिंग कंपनी को ठेके पर दिया गया है। हादसे के समय उदित राज पोल पर चढ़कर बिजली कनेक्शन काटने का काम कर रहा था, तभी अचानक करंट प्रवाहित हो गया और वह तारों में चिपक गया।
इधर, पनागर थाना पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग और ठेका कंपनी के अधिकारियों से जवाब-तलब किया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है कि आखिर करंट सप्लाई बंद किए बिना काम कैसे शुरू किया गया।
Tags
jabalpur