दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलखेडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खंडहरनुमा मकान से 750 पाव अवैध देशी शराब जब्त की है। थाना प्रभारी बेलखेडा लवकेश उपाध्याय ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बेलखेडा के खेरमाई मोहल्ला में एक सुनसान जगह पर खाकी कार्टन रखे हुए हैं, जिन पर देशी मदिरा लिखा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और खंडहरनुमा मकान के पास रखे 15 कार्टनों की जांच की। जांच में उन कार्टनों में 750 पाव देशी शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹75,000, पाई गई। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया है।
इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
Tags
jabalpur
