दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना विजयनगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक रिटायर्ड डॉक्टर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। डॉक्टर प्रताप चंद आनंद (71 वर्ष), निवासी योजना क्रमांक 5 विजयनगर ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी रेखा आनंद को मायके जाने के लिए रानीताल में ऑटो में बैठा दिया और खुद क्लीनिक चले गए। क्लीनिक से लौटकर जब वे घर पहुंचे और मेन गेट का ताला खोला, तो देखा कि दरवाजे का ताला और कुंदा टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखा तो 3–4 आलमारियों के दरवाजे खुले थे, सामान बिखरा पड़ा था और पलंग के अंदर रखा सामान भी अस्त-व्यस्त था। जांच करने पर पता चला कि आलमारी में रखी सोने की अंगूठी, ₹2,000 नगद, Samsung Galaxy J2 मोबाइल और एक पुराना मोबाइल फोन चोरी हो चुका है। पुलिस ने मामले में धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। चोरों की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है।
Tags
jabalpur