Jabalpur News: मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में टकराव, ईदगाह कमेटी के चार्ज को लेकर बवाल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।  मोमिन ईदगाह में सोमवार शाम मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में उस समय विवाद बढ़ गया जब नई कमेटी को चार्ज सौंपने की प्रक्रिया शुरू हुई। पुरानी और नई कमेटी के बीच तीखी नारेबाजी और विरोध के हालात बन गए। करीब आधे घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा।

मौके पर स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पांच थानों की पुलिस और एसडीएम पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने वक्फ बोर्ड के आदेश के तहत ईदगाह की संपत्ति का ताला तोड़कर नई कमेटी को चार्ज सौंप दिया। इस दौरान पुरानी कमेटी के सदस्यों ने जमकर विरोध किया, जिसके चलते पुलिस ने 7 से 10 लोगों को हिरासत में लिया।

एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो चुका था और वक्फ बोर्ड ने जनवरी में नई कमेटी को चार्ज देने का आदेश जारी किया था। पुरानी कमेटी द्वारा चार्ज न सौंपने पर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करते हुए नई कमेटी को कार्यभार दिलवाया।

फिलहाल ईदगाह परिसर में शांति बनी हुई है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गिरफ्तार किए गए सदस्यों को पुलिस लाइन में रखा गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post