Jabalpur News: सरकारी जमीन पर बन रहा था मदरसा, प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवाकर कब्जा हटाया, तक्सीम बानो से होगी पूछताछ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आधारताल तहसील के अंतर्गत आने वाले आयशा नगर क्षेत्र में सोमवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बन रहे मदरसे का निर्माण कार्य रुकवाकर कब्जा हटाया। बताया जा रहा है कि यह निर्माण पिछले एक साल से चल रहा था। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, एसडीओपी और थाना प्रभारी आधारताल मौजूद रहे।

प्रशासन के अनुसार, कुदवारी गांव की सरकारी भूमि (खसरा नंबर 135) पर लगभग 950 वर्गफीट क्षेत्रफल में तक्सीम बानो नामक महिला मदरसे का निर्माण करा रही थी। इससे पहले भी संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर बेदखली का आदेश दिया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन पिलर और सामग्री हटाकर जमीन को अतिक्रमणमुक्त किया और पंचनामा तैयार किया।

नायब तहसीलदार रमेश कुमार कोष्ठी ने बताया कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था। अब तक्सीम बानो से पूछताछ की जाएगी कि निर्माण का उद्देश्य क्या था। उन्होंने कहा कि फिलहाल जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर आगे की जांच की जा रही है।हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ता मनोज रजक ने बताया कि आयशा नगर की पूरी जमीन सरकारी है और कुछ लोग धीरे-धीरे कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक किन्नर इस मदरसे के निर्माण के लिए फंडिंग कर रहा था। संगठन ने प्रशासन से शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि कुदवारी गांव की अधिकांश भूमि सरकारी है, लेकिन कई लोग इस पर अवैध कब्जे कर मकान बना रहे हैं। नायब तहसीलदार ने कहा कि जिसके खिलाफ शिकायत मिलेगी, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post