Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 1,574 पाव शराब और बुलेरो वाहन जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना बरेला और घमापुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 1,250 पाव अंग्रेजी शराब, 324 पाव देशी शराब और एक बुलेरो पिकअप वाहन जप्त किया गया है।

बरेला पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी अनिल पटैल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बुलेरो पिकअप वाहन (एमपी 20 जेड डब्ल्यू 5941) जबलपुर की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने मेन रोड पर चेकिंग प्वाइंट लगाया। इसी दौरान संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया। वाहन को रोकने पर चालक के साथ बैठा एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। चालक से पूछताछ में उसका नाम शनि चक्रवर्ती पिता गोविंद चक्रवर्ती (27 वर्ष), निवासी गंज मोहल्ला बरेला बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर 25 पेटियों में शराब मिली, जिनमें 19 पेटी जीनियस रम और 6 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब की कुल 1,250 पाव शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब और वाहन को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई और किसे पहुंचाई जानी थी।

घमापुर पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गोपाल होटल, आशा चक्की के पास दबिश दी, जहां एक व्यक्ति शराब के कार्टून लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान सुरेश स्वामी (45 वर्ष), निवासी गोपाल होटल के पीछे, घमापुर के रूप में हुई। उसके पास से 324 पाव देशी शराब, जिसकी कीमत लगभग 28,700 रुपए बताई गई, बरामद की गई। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ भी धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post