Jabalpur News: जुआ फड़ पर छापा, 6 जुआरी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी थाना पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने ₹7,840 नगद राशि, ताश की गड्डी और तीन दोपहिया वाहन जप्त किए हैं।

थाना प्रभारी बरगी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौकी बरगी नगर अंतर्गत राजाराम डुंगरिया रोड, ग्राम बरबटी में कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर टीम ने तत्काल दबिश दी। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रविराज तिवारी उर्फ विक्की तिवारी निवासी हनुमान मंदिर के पास बरगी, राजू ठाकुर निवासी मनकेड़ी, बंटू पटैल निवासी पड़रिया बरगी, प्रेमलाल पटेल निवासी बरबटी, सुमरत यादव निवासी सोहड़ और सरजू मसराम निवासी राजाराम डुंगरिया हैं।

पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्ते, ₹7,840 नकद राशि, तथा एक एक्टिवा (एमपी 20 एसएन 4073), एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (एमपी 20 एमक्यू) और एक होंडा साइन बाइक (एमपी 20 एमएच 2542) जप्त की। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post