Jabalpur News: रांझी में चोर ने निगरानी के लिए लगा सीसीटीवी कैमरा ही चुरा लिया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थानाक्षेत्र के झंडा चौक चौधरी मोहल्ला में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक चोर घर की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को ही चुरा ले गया। हैरानी की बात यह है कि उसकी यह हरकत उसी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, चौधरी मोहल्ला निवासी चंद्रभान ने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। बीती रात एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और कुछ ही मिनटों में कैमरा उखाड़कर चुरा ले गया। सुबह जब चंद्रभान ने फुटेज देखी तो उसमें चोर की हरकत साफ दिख रही थी।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह पहली बार है जब सुरक्षा के लिए लगाया गया कैमरा ही चोरी का निशाना बन गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post