दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर क्षेत्र के व्यापारियों में आज सुबह से आक्रोश की लहर देखी गई। गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर सोनकर को थाना परिसर के अंदर आरक्षक द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना के विरोध में क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।
थाना परिसर में हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर सोनकर दो दिन पहले अपनी मां को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में थाना गोरखपुर में लिखित आवेदन दे चुके थे। आज वे उसी मामले की प्रगति जानने के लिए थाने पहुंचे थे।
थाने में सब-इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह और एएसआई चंद्रशेखर से बातचीत के दौरान अचानक संतरी ड्यूटी में तैनात आरक्षक माखन सिंह (बैच नं. 85) ने बिना कारण पीछे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया। सुधीर सोनकर ने बताया कि प्रहार से उनका सिर लॉकअप की लोहे की सलाखों से टकरा गया, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी मिलते ही गोरखपुर क्षेत्र के व्यापारी संघ के पदाधिकारी और व्यापारी थाने के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने आरोपी आरक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। कई घंटे तक बाजार पूरी तरह बंद रहा, जिससे स्थानीय व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित रहीं।
आरक्षक लाइन अटैच, जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी आरक्षक माखन सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।गोरखपुर व्यापारी संघ और कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने थाना प्रभारी को वरिष्ठ अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।संभावना जताई जा रही है कि दोपहर बाद गोरखपुर क्षेत्र का बाजार पुनः खुल जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। व्यापारी संघ का कहना है कि यदि अधिकारी दोषी आरक्षक पर सख्त कार्रवाई नहीं करते, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।