दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में घरेलू विवाद के चलते एक बहनोई ने अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना हनुमानताल थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित सैयद बाबा मजार वाली गली की है। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फेरी लगाकर चादर बेचने वाला था मृतक
पुलिस के अनुसार, सराफत अली (36 वर्ष) निवासी ग्राम तालगांव, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश), वर्तमान में चांदनी चौक, हनुमानताल में रहता है। सराफत अली फेरी लगाकर चादर बेचने का काम करता है और उसके अधीन 5-6 लोग भी यही कार्य करते हैं। करीब 15 दिन पहले रहमत अली पिता वाहिद अली (30 वर्ष) निवासी ग्राम अनिया कला, थाना हरगांव, जिला सीतापुर, सराफत अली के पास काम करने आया था और उसके घर में ही रह रहा था।
बहनोई से हुआ विवादमृतक रहमत अली
बीती शाम करीब 7:45 बजे सराफत अली अपने घर के सामने खड़ा था, तभी रहमत अली चादर की फेरी लगाकर लौटा। उसी दौरान उसका बहनोई जमील अहमद भी वहां पहुंच गया। जमील ने रहमत अली से कहा तेरी बहन नसरीन बानों मेरे साथ नहीं रहती, इसी कारण तू और तेरे परिवार वाले मुझसे बुराई रखते हो, कोई मुझे काम नहीं दे रहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
गुस्से में चाकू से किया हमला
विवाद बढ़ने पर आरोपी जमील अहमद ने गुस्से में जेब से चाकू निकाला और रहमत अली के सीने में बाईं ओर जोरदार वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि रहमत अली मौके पर ही गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया। आरोपी वारदात के बाद वहां से फरार हो गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घायल को सराफत अली और उसके साथी बाबू खान ने ऑटो से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद रात 11:05 बजे रहमत अली को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
घटना की जानकारी मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सराफत अली की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जमील अहमद के खिलाफ धारा 103 बीएनएस (हत्या) का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घरेलू विवाद बना जानलेवा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जमील अहमद और उसकी पत्नी नसरीन बानों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी अपने साले से नाराज था और उसी रंजिश के कारण उसने यह कदम उठाया।