दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना पुलिस ने 5 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में 6 महीने से फरार आरोपी रमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह पिता अवतार सिंह, निवासी शक्ति नगर सैनिक सोसायटी, थाना गढ़ा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था। आरोपी लगातार अदालत में अनुपस्थित रह रहा था, जिसके चलते न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया था।
गढ़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रमनदीप सिंह अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और आरोपी के घर की घेराबंदी कर दबिश दी गई।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती और त्वरित कार्रवाई के आगे वह नाकाम रहा। कुछ ही मिनटों में पुलिस ने उसे काबू में कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।