MP News: 21 साल के प्रेमी की तलाश में मुरैना पहुंची विधवा, थाने के सामने दो घंटे बेहोश पड़ी रही दो बच्चों की मां; परिवार समेत फरार है युवक

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की 34 वर्षीय विधवा महिला, जो दो बच्चों की मां है, अपने 21 वर्षीय प्रेमी की तलाश में गुरुवार शाम मुरैना पहुंची। महिला स्टेशन रोड थाने के सामने करीब दो घंटे तक बेहोश पड़ी रही, लेकिन पुलिस ने तुरंत ध्यान नहीं दिया। बाद में राहगीरों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद महिला को नारी सुधार गृह भेजा गया।

यह वही महिला है, जो सितंबर महीने में भी सचिन पचौरी से शादी करने मुरैना आई थी। तब सचिन के परिवार ने शादी के लिए हां कहकर उसे एक होटल में रुकवा दिया, लेकिन रात में पूरे परिवार सहित घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।

महिला और सचिन पचौरी की दोस्ती एक साल पहले फेसबुक पर हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों झांसी और चित्रकूट के होटलों में भी मिले और शादी का वादा किया। इसी के बाद महिला शादी के लिए मुरैना आई थी।

गुरुवार को महिला दोबारा मुरैना आई और स्टेशन रोड थाना के गेट पर बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके हाथ में कैनुला (ड्रिप लगाने वाली सुई) लगा था। प्रत्यक्षदर्शी विनोद त्रिपाठी के अनुसार, महिला करीब दो घंटे तक पड़ी रही, लेकिन कोई पुलिसकर्मी बाहर नहीं आया। महिला को अंततः राहगीर महिला की मदद से थाने ले जाया गया, क्योंकि वहां कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

महिला ने पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी। उसके प्रेमी सचिन पचौरी पर चित्रकूट और झांसी में मामला दर्ज है। सीएसपी दीपाली चंदेरिया ने बताया कि महिला बार-बार मुरैना आती रहती है, इसलिए उसे रात में नारी सुधार गृह भेजा गया।

घर में ताला लगाकर फरार हुआ सचिन

सचिन पचौरी अपने परिवार के साथ मुरैना की सिंघल बस्ती स्थित घर पर ताला लगाकर पिछले एक महीने से फरार है। महिला अब भी अपने प्रेमी को ढूंढने के लिए बार-बार मुरैना आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post