MP News: सागर की वासू-मनु गैंग के तीन मेंबर इंदौर में गिरफ्तार, चाकू-पिस्टल बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। हीरानगर पुलिस ने गुरुवार रात सागर की मशहूर वासू और मनु गैंग के तीन मेंबरों को इंदौर में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चाकू, पिस्टल और मैग्जीन बरामद की गई, जिसमें दो जिंदा कारतूस भी थे।

पकड़े गए आरोपियों में राघव सोनी, ओम उर्फ किटू और अनुराग उर्फ मयंक शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी इंदौर में किसी युवक से अवैध रुपए वसूलने आए थे। गिरफ्तार मेंबरों पर सागर के मोतीनगर और कोतवाली थाने में पहले से दर्ज मारपीट, चोरी और अवैध वसूली जैसे कई अपराध दर्ज हैं।

टीआई सुशील पटेल की टीम ने बाइक संख्या MP09PV2724 पर घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने गैंग के काम और अवैध गतिविधियों की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post