MP News: भोपाल में DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत, पुलिसकर्मी डंडे और लात-घूंसे से पीटते रहे

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल (एजेंसी)। पिपलानी थाना क्षेत्र में देर रात एक घटना सामने आई, जिसमें डीएसपी के साले और वीआईटी के फाइनल ईयर छात्र उदित की पुलिस की बर्बर पिटाई के बाद मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा युवक को सड़क पर खड़ा कर कपड़े उतारकर डंडे और लात-घूंसे मारते हुए देखा गया।

परिवार ने बताया कि उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवक को घबराहट के कारण अटैक आया था। इस मामले में दो आरक्षक, संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है।

पिपलानी निवासी उदित, पिता राजकुमार गायकी (एमसीबी कर्मी) और मां (टीचर) के बेटे, अपने दोस्तों के साथ इंद्रपुरी में पार्टी कर रहा था। आरोप है कि पुलिस ने उसे और उसके दोस्तों को पकड़कर मारपीट की और थाने ले जाने के बजाय घटनास्थल पर ही बर्बरता की।

उदित के दोस्त अक्षत गार्गव ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें 10 हजार रुपए की मांग भी की। पिटाई के दौरान उदित की शर्ट फट गई और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, विशेषकर सिर पर।

उदित के परिवार ने घटना की निंदा की है और मामले की सीएसपी स्तर की जांच शुरू कर दी गई है। एम्स और पिपलानी थाने में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा।

उदित तीन दिन पहले बेंगलुरु से भोपाल आया था और बीटेक की पढ़ाई पूरी कर चुका था। परिवार ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से नौकरी की तलाश में था।

Post a Comment

Previous Post Next Post