दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर (एजेंसी)। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ उसके परिचित युवक ने दुष्कर्म किया और उसे रातभर बंधक बनाकर रखा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप कराया।
घटना तीन दिन पहले महाराज बाड़ा टाउन हॉल के पास हुई थी। पीड़िता करहिया (भितरवार) गांव की रहने वाली है। मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 5:30 बजे वह बाजार घूमने महाराज बाड़ा गई थी, जहां उसका पुराना परिचित अख्तर खान निवासी चीनौर गांव मिला। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपनी फॉर्च्यूनर कार में बिठाया और किसी अज्ञात फार्महाउस पर ले गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वहां आरोपी ने उसे पूरी रात बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। बुधवार 8 अक्टूबर की सुबह आरोपी ने उसे झांसी रोड थाना क्षेत्र के चन्द्रबदनी नाके पर छोड़कर फरार हो गया। उसने धमकी दी कि यदि पुलिस या किसी और से शिकायत की तो उसके माता-पिता को नुकसान पहुंचाएगा।
पीड़िता के परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।