दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझौली के ग्राम सुहजनी में शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर डंडे से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार, सुहजनी गांव में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आश्रम सुहजनी के पास काफी भीड़ जमा थी। वहां आनंद राजपूत (38 वर्ष), निवासी ग्राम सुहजनी घायल अवस्था में पड़ा था। उसकी आंख के पास और कंधे में चोटें थीं। पुलिस ने उसे तत्काल एफआरव्ही वाहन से सीएचसी मझौली भेजा, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
आनंद ने पुलिस को बताया कि वह खेती-किसानी करता है। बीती रात करीब 9 बजे वह अपने भाई अरविंद के साथ खेत में ठहरने गया था। सुबह लगभग 6:45 बजे जब वह पैदल घर लौट रहा था, तभी गोविंद आश्रम के पास ब्रजेश उर्फ भीम कनौजिया मिला, जिसने उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर डंडे से हमला कर आंख और कंधे पर चोट पहुंचाई। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।