Jabalpur News: गारंटी पीरियड में सड़कों की मरम्मत ठेकेदारों की जिम्मेदारी : निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सभी विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि गारंटी पीरियड के अंतर्गत आने वाली सड़कों में हुई क्षति की मरम्मत करना ठेकेदारों की जिम्मेदारी है, और इस कार्य को सहायक अभियंता व उपयंत्री अपनी निगरानी में तुरंत पूरा कराएं।

निगमायुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों में 6 कम्पार्टमेंट बनाए जाएं, जिन्हें 6 अलग-अलग रंगों से चिह्नित किया जाएगा, ताकि कचरे का पृथक्करण प्रभावी रूप से किया जा सके।

निगमायुक्त अहिरवार ने बताया कि नगर निगम द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतोषजनक निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के समाधान की गति और बढ़ाई जाए, ताकि नागरिकों को त्वरित राहत मिल सके।

निगमायुक्त ने आउटसोर्स कर्मचारियों के संचालकों को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी कार्य के दौरान वेलड्रेस में रहें और ड्यूटी पर 100% उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post