दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को देशी पिस्टल और कारतूस सहित पकड़ा है।
थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया कि रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक 24-25 वर्षीय युवक, जो हाफ टी-शर्ट और काले लोवर में था, पंचशील स्कूल के पास रद्दी चौकी में किसी वारदात की नीयत से पिस्टल लिए घूम रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जुबेर खान (24 वर्ष), निवासी अजीजगंज पसियाना, गोहलपुर बताया। तलाशी लेने पर उसकी कमर में छिपी एक देशी पिस्टल और मैगजीन में लोड एक कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में जुबेर ने बताया कि यह पिस्टल उसे मोहल्ले के ही समीर खान (जिसका एनकाउंटर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा किया गया था) ने करीब 5-6 वर्ष पहले व्यवहारिक रूप से दी थी।
गोहलपुर पुलिस ने आरोपी जुबेर खान के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पिस्टल और कारतूस जप्त किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुबेर खान अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित 7 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं।