Jabalpur News: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विश्वकर्मा जयंती पर रशियन महिलाओं का डांस, हिंदू सेवा परिषद ने जताई आपत्ति ; देखे वीडियो


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फैक्ट्री के ए-1 सेक्शन में रशियन महिलाएं और कर्मचारी फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के दिन का बताया जा रहा है।

वीडियो में 'प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से' गाने पर लोग झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। हिंदू संगठन हिंदू सेवा परिषद ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कहा कि एक रक्षा संस्थान में सनातन त्योहार के दौरान ट्रेनिंग में आए लोग फिल्मी गानों पर डांस कर रहे हैं, जो अश्लीलता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही रक्षा अधिकारियों से भेंट करेगा।

वहीं, फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी और जेसीओ सदस्य अरुण दुबे ने कहा कि यह आयोजन सालों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। विश्वकर्मा जयंती के दिन फैक्ट्री के हर सेक्शन में पूजा होती है और झांकियां सजाई जाती हैं। इस दिन औजारों का उपयोग नहीं किया जाता, इसलिए कर्मचारी थोड़ी देर के लिए खुशियाँ मनाते हैं। उसी दौरान रूस से आई महिला ट्रेनर्स ने म्यूजिक पर थोड़ी देर डांस किया, जिसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।

अरुण दुबे ने यह भी बताया कि यह वीडियो फैक्ट्र‍ी के ही किसी कर्मचारी ने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया है, और अब प्रबंधन इस मामले की जांच कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post