दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ट्रेन यात्रियों की चिंता बढ़ाने वाली खबर जबलपुर रेलवे स्टेशन से आई है। यहाँ कुछ अवैध वेंडर ‘रेल नीर’ की खाली बोतलों में नल का गंदा पानी भरकर यात्रियों को ₹20 में बेचते पकड़े गए हैं।
गंदगी के बीच भरी जा रही बोतलें
सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में युवक रेल नीर की खाली बोतलों को स्टेशन के नलों से पानी भरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पहला वीडियो 1 मिनट 25 सेकंड का है, जिसमें युवक पेटीएम के माध्यम से पेमेंट लेकर बोतलें बेचने की तैयारी करता नजर आता है। वीडियो में उस जगह की हालत बेहद गंदी दिखाई दे रही है।
दूसरे वीडियो में भी एक अन्य युवक कचरे के पास से पानी भरते हुए देखा गया, जो कैमरे में कैद होते ही मौके से भाग गया।
यात्रियों की सेहत से खिलवाड़
‘रेल नीर’ ब्रांड को आईआरसीटीसी (IRCTC) ने 2003 में इस उद्देश्य से शुरू किया था कि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और मानक गुणवत्ता वाला पेयजल मिल सके। लेकिन इन वीडियो ने रेलवे के इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों ने कहा कि इस तरह के नकली पानी से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।
अवैध वेंडरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद RPF ने मामले का संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अवैध वेंडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को शुद्ध और मानक गुणवत्ता का पानी उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिक जिम्मेदारी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।