MP News: SDOP समेत 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, सिवनी हवालाकांड मामले में जबलपुर रेंज IG का एक्शन, फरार पुलिसकर्मियों की तलाश जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिवनी के चर्चित हवालाकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा के निर्देश पर की गई जांच में एसडीओपी पूजा पांडे सहित कई पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर लखनवाड़ा थाना में पदस्थ 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनमें से SDOP पूजा पांडे, थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी पुलिसकर्मी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

हवाला कारोबारियों से वसूली का आरोप

जांच में सामने आया कि एसडीओपी पूजा पांडे और अन्य पुलिसकर्मियों ने व्यापारी से हवाला कारोबार में जुड़ी बड़ी रकम ली थी। इससे पहले सिवनी पुलिस ने नागपुर के सोहन परमार से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे, लेकिन रिपोर्ट में सिर्फ 1.45 करोड़ रुपए की जब्ती दिखाई गई और आरोपी को छोड़ दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी गई, जिससे पूरा मामला उजागर हुआ।

अब तक 2.70 करोड़ की जब्ती

पुलिस ने सोमवार को नागपुर से दो और आरोपियों — आकाश जैन और अमन गुरनानी — को गिरफ्तार किया है। इनके पास से क्रमशः 1 करोड़ और 25 लाख रुपए बरामद हुए। अब तक कुल 2.70 करोड़ रुपए पुलिस ने जब्त किए हैं।

ASP की जांच में खुलासा

आईजी प्रमोद वर्मा के आदेश पर जबलपुर सिटी एएसपी आयुष गुप्ता ने जांच की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पूजा पांडे और अन्य पुलिसकर्मी व्यापारी से पैसे लेने में शामिल थे। इसके बाद तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों से भी पूछताछ

आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि इस मामले में एसपी, एएसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की गई है। कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अन्य लोगों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

मामले के उजागर होते ही 9 अक्टूबर की रात को आईजी ने थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। 10 अक्टूबर को डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पांडे को भी निलंबित कर दिया।

इसके अलावा, हवालाकांड में लापरवाही बरतने वाले कटनी जिले के 4 पुलिसकर्मियों के तबादले भी कर दिए गए हैं।

जांच अब जबलपुर क्राइम ब्रांच करेगी

आईजी ने सिवनी पुलिस को जांच से अलग करते हुए अब आगे की जांच की जिम्मेदारी जबलपुर क्राइम ब्रांच एएसपी जितेंद्र सिंह को सौंपी है। उन्होंने मंगलवार को विवेचना डायरी अपने हाथों में ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post