Jabalpur News: जबलपुर में तीन दिन होगी आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक, मोहन भागवत सहित देशभर से आएंगे प्रतिनिधि, देश की वर्तमान स्थिति पर होगी चर्चा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। यह बैठक विजय नगर स्थित कचनार क्लब एंड रिसोर्ट में होगी।

इस तीन दिवसीय बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी छह सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र एवं प्रांत संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और सम-विचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

आरएसएस के 101वें वर्ष में प्रवेश करने के बाद यह संघ की पहली अखिल भारतीय बैठक होगी। इसमें देश की वर्तमान परिस्थिति, सरसंघचालक मोहन भागवत के विजयादशमी उत्सव के अवसर पर दिए गए संबोधन, संघ शताब्दी समारोह से जुड़े आयोजन, अक्टूबर 2026 तक चलने वाले कार्यक्रम और पंच परिवर्तन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।

बैठक की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी, जिसमें अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र कार्यवाह और प्रचारक भाग लेंगे। इसके बाद 29 अक्टूबर को प्रांत कार्यवाह, प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक प्रमुखों की बैठक होगी।

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की यह वार्षिक बैठक इस बार मध्यप्रदेश के महाकौशल प्रांत में आयोजित की जा रही है। इसमें देशभर के 46 प्रांतों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। झारखंड सहित सभी राज्यों से प्रांत संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक एवं उनके सहयोगी जबलपुर पहुंचेंगे।

बैठक के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन एवं स्वयंसेवकों की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post