दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज होती जा रही है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने RJD को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत देते हुए कहा कि 12 जगह पर दोहरे उम्मीदवारों को उतारना गठबंधन के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि उसे इस स्थिति पर निर्णय लेना चाहिए।
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि गठबंधन को कमजोर किया जा रहा है और केवल कांग्रेस ही गठबंधन धर्म का पालन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अत्यंत पिछड़ी जाति और SC-ST वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया है।
इसी बीच, राजद से टिकट कटने के बाद रितु जायसवाल ने सीतामढ़ी की परिहार सीट से निर्दलीय पर्चा भरा है। उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर कहा था कि परिहार को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं है।
उन्होंने साफ किया कि यदि पार्टी अपना निर्णय नहीं बदलती है तो वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।