दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार सुबह 5.45 बजे रोशनी घर रोड पर दो नकाबपोश बदमाशों ने एक निजी अस्पताल कर्मचारी के घर पर हमला किया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश घर के बाहर गालियां देते हुए और धमकियां देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय समीर खान ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा कैफ खान एक निजी अस्पताल में कर्मचारी है। रविवार की सुबह घर के बाहर दो बदमाश गालियां देते हुए आए। पिता के बाहर निकलते ही एक नकाबपोश बदमाश ने कट्टा निकालकर दो गोलियां दागीं और धमकाया कि अगली बार जान से मार देंगे।
घटना के बाद परिवार दहशत में घर में छिप गया। बाद में कैफ खान और उनके पिता इंदरगंज थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हेमसिंह की परेड निवासी एक व्यक्ति और उसके नकाबपोश साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों बदमाश गालियां देते हुए आते हैं, गोलियां चलाते हैं और आसपास खड़ी महिलाएं डर और घबराहट में रोती नजर आती हैं। महिला थाना टीआई दीप्ति सिंह तोमर ने बताया कि घटना की जांच जारी है।