Jabalpur News: रंजिश के चलते युवक की बाइक में लगाई आग

File Photo

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना तिलवारा क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित सोनी कॉलोनी में बीती रात रंजिश के चलते एक युवक की मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। घटना में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना तिलवारा में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, श्रीमति पूना बाई यादव (उम्र 55 वर्ष) निवासी सोनी कॉलोनी, शास्त्रीनगर ने बताया कि वह मजदूरी करती हैं। उनके बेटे जित्तू यादव की मोटरसाइकिल नंबर एमपी 20 एनके 6187 घर के आंगन में खड़ी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात करीब 3:20 बजे पारस पटैल और उसके साथी पुरानी रंजिश के कारण आए और उनके बेटे की मोटरसाइकिल में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जल गई, जिससे करीब ₹25,000 का नुकसान हुआ।

घटना को स्थानीय निवासी सोनिया ठाकुर और धनीराम ठाकुर ने अपनी आंखों से देखा और इसकी सूचना पूना बाई को दी।

पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 326(च) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post