दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट क्षेत्र में बीती रात शराब के पैसों के विवाद पर एक युवक पर तीन लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक के हाथ और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, नरेश ठाकुर (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम छेवला, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह माली का काम करता है। बीती रात करीब 8:30 बजे वह दुर्गा मंच के पास खड़ा था, तभी अशोक उइके, धर्मेन्द्र उइके और अज्जू चौधरी वहां आए और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे।
जब नरेश ने पैसे देने से इंकार किया, तो तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विवाद बढ़ने पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में नरेश के हाथ और पेट में चोटें आईं। इसके बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले।
घायल नरेश ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। ग्वारीघाट थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है।