दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। श्याम नगर हनुमान मंदिर के पास से 5 साल की मासूम बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी अजीत राय उर्फ बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि “बच्ची को अकेली देखा तो नीयत खराब हो गई, मौका मिलता तो उसके साथ गलत काम करता।”
तीन दिन तक ट्रैक किनारे छिपा रहा आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पन्नी बीनने का काम करता है और घटना के बाद तीन दिन तक रेलवे ट्रैक किनारे छिपा रहा। हबीबगंज पुलिस की तीन टीमें और क्राइम ब्रांच की एक टीम लगातार उसकी तलाश में लगी थी। 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई।
आईएसबीटी पर छोड़ी थी बच्ची
डीसीपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी बच्ची को ऑटो से बोर्ड ऑफिस और फिर आईएसबीटी ले गया। वहां पुलिस की सर्चिंग देखकर उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा, इसलिए उसने बच्ची को वहीं छोड़कर भाग निकला। पूछताछ में आरोपी ने बच्ची के साथ बैड टच करने और उसके रोने पर थप्पड़ मारने की बात भी मानी है।
चोरी-नकबजनी के दो केस पहले से दर्ज
आरोपी अजीत राय के खिलाफ पहले से चोरी और नकबजनी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे शनिवार देर रात भोपाल स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।
मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा: बच्ची के शरीर पर चोट के निशान
परिजनों की मौजूदगी में बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले। साथ ही उसे निमोनिया होने की भी पुष्टि हुई है। बच्ची को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज और काउंसलिंग जारी है।
कैसे हुई थी घटना
बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे 1100 क्वार्टर मंदिर के पास से स्कूली छात्रा बच्ची लापता हुई थी। परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने रातभर सर्चिंग की। गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्ची आईएसबीटी बस स्टैंड के पास मिली।
“सावधानी ही सुरक्षा है”
इस घटना ने फिर से साबित कर दिया है कि बच्चों पर नजर रखना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को अकेले न भेजें और आसपास के संदिग्ध लोगों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।