दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन मजदूर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कृष्ण उर्फ कृष्णा कुमार मरावी (25) निवासी ग्राम भरद्वारा रैयत, मंडला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसके साथी लगभग 15 दिन पहले रायसेन के गेरतगंज में मजदूरी करने गए थे। काम समाप्त होने के बाद वे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 16 जीए 1132 से अपने गांव लौट रहे थे।
रवाना होने के दौरान, सुबह लगभग 4:30 बजे विमल वेयरहाउस के सामने अमन ढाबा के पास जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक RJ 11 GB 9438 ने तेज गति और लापरवाही से उनकी पिकअप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कृष्णा कुमार के पीठ और जांघ में चोटें आईं, जबकि उसके साथी संतोष मरावी निवासी कुम्मी और काशीराम उइके निवासी भर, रारा माला मंडला को हाथ, पैर, सिर और शरीर में चोटें आईं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 281 और 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।