Jabalpur News: मोबाइल छीनने के प्रयास में युवक पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में बीती शाम एक युवक पर चाकू से हमला होने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, दीपक पटेल निवासी लम्हेटाघाट ऊपर मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके जीजा गनेश सिंह पटेल जो पिछले 9 वर्षों से पेंटिंग-पुट्टी का काम करते हैं, छुट्टी के बाद घर पडुवा लौट रहे थे।

शाम लगभग 5:30 बजे, पवन ढाबा के सामने जेडीए की निर्माणाधीन न्यू रोड के पास सर्विस रोड पर गनेश को तीन लड़कों ने रोककर मोबाइल छीनने का प्रयास किया। गनेश ने विरोध किया, तो एक लड़के ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरा लड़का चाकू से हमला करने लगा। तीसरा लड़का मोटर साइकल पर बैठा था। गनेश के बचाने की आवाज सुनकर दीपक ने मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन तीनों लड़के मोटर साइकल पर बैठकर अंधमुख बाईपास की ओर भाग गए।

घटना में गनेश को बाएं पैर की जांघ और दाहिने हाथ की कलाई में चोटें आईं, जिससे खून बहने लगा। उन्हें तुरंत मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post