Jabalpur News: बेटे ने पिता को मारी गोली, आईसीयू में भर्ती

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र के सरकारी कुआं मरघटाई इलाके में देर रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। यहां पिता-पुत्र के बीच हुए घरेलू विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि बेटे ने अपने ही पिता पर गोली चला दी। गोली लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रानीताल स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वे आईसीयू में उपचाराधीन हैं।

कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद, गोली तक पहुंचा मामला

पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्ति का नाम जगदीश चीपर (60 वर्ष) निवासी सरकारी कुआं मरघटाई है। उन्होंने अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका पुत्र योगेश चीपर (28 वर्ष) पूर्व में नगर निगम कमिश्नर के यहां बाउंसर के रूप में कार्यरत था।

घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की है। पिता जगदीश ने बेटे योगेश से कहा था कि वह गोरखपुर क्षेत्र के सुनार के यहां काम छोड़कर फिर से नगर निगम में नौकरी करे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

झूमाझटकी में बेटे ने चला दी गोली

बताया जा रहा है कि झूमाझटकी के दौरान योगेश ने आवेश में आकर पिता पर फायर कर दिया। गोली जगदीश के दोनों पैरों में लगी। घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और मोहल्लेवालों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post