दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांचघर द्वारका नगर क्षेत्र में मंगलवार रात एक भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया। यहां स्थित एक किराना दुकान और उससे जुड़े गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा गोदाम और दुकान धुएं से भर गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 15 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो चुका था।
त्योहार के चलते रखा था अतिरिक्त स्टॉक
दुकान संचालक दिनेश लेखवानी ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए उन्होंने ड्राइफ्रूट, पोहा, मुरमुरा और अन्य किराना सामान का एक्स्ट्रा स्टॉक मंगवाया था। त्योहार के पहले ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन इससे पहले ही भीषण आग ने सब कुछ तबाह कर दिया।
करंट की चपेट में आया पुलिसकर्मी
आग लगने के बाद गोदाम की वायरिंग में करंट फैल गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों में से एक करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद सभी ने सतर्कता बरतते हुए बिजली विभाग को बुलाकर बिजली कनेक्शन कटवाया। तब जाकर हालात काबू में आए।
फायर ब्रिगेड पर लापरवाही का आरोप
दुकान संचालक के भाई ललित लेखवानी ने फायर ब्रिगेड पर विलंब से पहुंचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया था, लेकिन टीम करीब एक घंटे बाद पहुंची। अगर समय पर सहायता मिल जाती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।