दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित शक्तिभवन जलपरी रोड पर बीती रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मृतक वेंकटेश गिरी गोस्वामी (32 वर्ष) रामपुर हाई कोर्ट सोसायटी, नर्मदा विहार का निवासी और मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में सिक्योरिटी सुपरवाइजर थे। वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी जलपरी के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी कार सवार तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।