दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य सामग्री पर जिला प्रशासन की सख्त निगरानी शुरू हो गई है। मंगलवार को गरुड़ दल और रेलवे की संयुक्त कार्रवाई में 400 किलो मावा को जब्त कर नष्ट किया गया। प्रारंभिक जांच में मावा में स्टार्च की मात्रा अधिक पाई गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दीक्षित ने बताया कि यह मावा आगरा कैंट से दीवान सिंह द्वारा सिहोरा के व्यापारी अतुल गुप्ता को भेजा गया था। जीआरपी से सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सात बोरियों में भरे मावे को जब्त कर लिया। जांच में सभी नमूनों में मिलावट की पुष्टि हुई, जिसके बाद नगर निगम टीम की मौजूदगी में मावा को नष्ट किया गया।
सोमवार को भी तिलवारा स्थित साईं स्वीट्स से 50 किलो मावा और 30 किलो मिठाई जब्त की गई थी, जिनमें कीड़े मिले थे। दुकान का खाद्य पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। वहीं, केशरवानी डेयरी में दही में मक्खियां मिलने पर 165 किलो दही नष्ट कराया गया।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में मिलावटखोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे और जीआरपी को बाहर से आने वाली खाद्य सामग्री पर नजर रखने को कहा गया है। मावा जब्त करने की कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी, रेलवे पार्सल विभाग के अधिकारी और नगर निगम की टीम शामिल रही।
जिला प्रशासन ने सोमवार को भी कई मिठाई दुकानों और डेयरियों पर छापेमारी की। मझौली, कटंगी, तिलवारा और कंदराखेड़ा क्षेत्र की दर्जनभर दुकानों से मावा, मिठाई, पनीर और घी के नमूने लिए गए।
इसके अलावा, गरुड़ दल ने दीनदयाल चौक स्थित आईएसबीटी और पनागर बस स्टैंड पर बसों की जांच की, लेकिन इनमें कोई संदिग्ध खाद्य सामग्री नहीं मिली। सभी जब्त नमूनों को अब विस्तृत जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।