राहुल गांधी बोले - “हरियाणा सरकार तमाशा बंद करे, IPS परिवार पर दबाव न डाले; अफसरों को गिरफ्तार करें, प्रधानमंत्री कार्रवाई करें”

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन अब तक पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मृतक अफसर के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि “हरियाणा सरकार तमाशा बंद करे और परिवार पर दबाव डालना बंद करे।”

राहुल गांधी ने कहा कि आईपीएस के परिवार के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार पर दबाव डाला जा रहा है और सरकार दिवंगत अधिकारी का अपमान कर रही है। राहुल ने कहा—“मुख्यमंत्री ने परिवार से कार्रवाई और निष्पक्ष जांच का वादा किया था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएस पूरन कुमार और उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार दलित दंपती हैं और वर्षों से सिस्टमेटिक भेदभाव का सामना कर रहे थे। राहुल बोले—“पूरन कुमार के साथ जो हुआ, वह देश के करोड़ों दलित भाइयों-बहनों का अपमान है। संदेश यह जा रहा है कि अगर आप दलित हैं, तो चाहे कितने भी सक्षम हों, आपको दबाया जा सकता है। यह हमें स्वीकार नहीं।”

इस बीच, सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है और ओमप्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने कपूर को पद से हटाने और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया की गिरफ्तारी की मांग पर अडिग रुख बनाए रखा है।

परिवार के समर्थन में अनुसूचित समाज की 31 सदस्यीय कमेटी का 48 घंटे का अल्टीमेटम भी आज समाप्त हो रहा है। कमेटी ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

वहीं, इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री के सोनीपत दौरे के रद्द होने के बाद अपना दिल्ली दौरा भी स्थगित कर दिया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी सोमवार को परिवार से मिले और मुख्यमंत्री से 40 मिनट तक बैठक की। अठावले ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कार्रवाई होगी, लेकिन पहले पोस्टमॉर्टम जरूरी है।

इस बीच सूत्रों के अनुसार, आईपीएस पूरन कुमार की कॉल डिटेल्स में बड़ा खुलासा हुआ है। सुसाइड से पहले उन्होंने कई अफसरों से बात की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं होने के कारण आगे की जांच अटकी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post