दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। झेलम एक्सप्रेस में यात्रियों से रुपए वसूलते हुए एक फर्जी टीटीई को पकड़ा गया है। आरोपी झांसी से ग्वालियर तक बिना टिकट यात्रा कर रहा था और यात्रियों से सीट दिलाने के नाम पर पैसे ले रहा था। एक यात्री ने उसका वीडियो बनाकर रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टैग किया, जिसके बाद रेलवे और जीआरपी की टीम हरकत में आ गई।
ग्वालियर पहुंचने पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में उसने खुद को आर्मी का जवान बताया और कहा कि वह बबीना में पदस्थ है। आरोपी की पहचान कमल पांडेय के रूप में हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजीव शर्मा और आरपीएफ स्टाफ ने संयुक्त जांच कर आरोपी को जनरल कोच से पकड़ा। उसके पास से 1620 रुपए नकद बरामद हुए। उसने स्वीकार किया कि उसने झांसी से ग्वालियर तक कई यात्रियों से रुपए लिए।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों से सतर्क रहें और टिकट जांच के दौरान केवल असली वर्दीधारी कर्मचारियों की पहचान की पुष्टि करें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि त्योहारों के दौरान फर्जी टीटीई के मामले बढ़ जाते हैं, इसलिए यात्रियों को सतर्क रहना चाहिए।
रेलवे ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी मामले की शिकायत तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर करें।
.png)