दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिलहरी क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने 8 वर्षीय बेटे का क्रिश्चियन धर्म में धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने यह कदम अपने पति की अनुमति के बिना उठाया। पीड़ित पति राजेश मीणा ने इस संबंध में हिंदू धर्म सेना के साथ मिलकर कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
राजेश मीणा का कहना है कि उनकी पत्नी एलसी एनी कोलेसो से विवाह 11 नवंबर 2011 को स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत हुआ था। विवाह के बाद दोनों के घर एक पुत्र ईकन मीणा (Evana Meena) का जन्म 14 सितंबर 2018 को हुआ।
राजेश मीणा का आरोप है कि विवाह के कुछ वर्षों बाद पत्नी उनसे अलग रहने लगी और वर्तमान में दोनों के बीच डाइवोर्स केस कोर्ट में लंबित है। इसी दौरान पत्नी ने बेटे का क्रिश्चियन धर्म में परिवर्तन करा दिया और उसे St. Aloysius Senior Secondary School, Cantt. Jabalpur में “Christian” के रूप में दाखिला दिलाया।![]() |
पिता राजेश मीणा |
इस मामले में हिंदू धर्म सेना ने कैंट थाने में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और बच्चे के संवैधानिक एवं धार्मिक अधिकारों की जांच की मांग की।
Tags
jabalpur