दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) किशनगंज (बिहार)। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के पूर्व उम्मीदवार जफर असलम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टिकट वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए रविवार शाम दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ दी। इस्तीफे के बाद असलम समर्थकों ने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और अन्य नेताओं के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
भट्टा चौक और टेना-दाती चौक पर प्रदर्शन के दौरान असलम समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और AIMIM नेतृत्व पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया। प्रेस वार्ता में जफर असलम ने कहा कि वे 2015 से AIMIM के साथ जुड़े हैं और लगातार पार्टी के लिए काम करते रहे हैं, लेकिन अब पार्टी के भीतर 'खेल' और धांधली से तंग आकर इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि “अपनी पार्टी, अपनी वोट” का नारा अब सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है।
असलम ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं जिनमें AIMIM के 3-4 लोग टिकट के बदले पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आदिल हसन पर सीमांचल क्षेत्र में चुनाव के दौरान उगाही करने और 'बड़ा सौदागर' होने का आरोप लगाया।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो हलफ उठाकर बताएं कि टिकट देने में कोई आर्थिक लेन-देन नहीं हुआ। असलम ने AIMIM को “गंदगी से भरी पार्टी” बताते हुए कहा कि अख्तरुल ईमान से ज्यादा झूठा और गद्दार कोई नहीं।