Bihar Election: राबड़ी आवास के बाहर RJD नेता ने फाड़ा कुर्ता, फूट-फूटकर रोए; बोले- टिकट के लिए मांगे ₹2.70 करोड़, रकम नहीं दी तो टिकट किसी और को दे दिया

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। रविवार सुबह राबड़ी देवी के आवास के बाहर मधुबन विधानसभा सीट से टिकट चाहने वाले RJD नेता मदन साह ने जोरदार हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में टिकट देने के एवज में ₹2.70 करोड़ की मांग की गई थी। रकम नहीं देने पर उनका टिकट किसी और को दे दिया गया। गुस्से में मदन साह ने आवास के बाहर ही अपना कुर्ता फाड़ लिया और सड़क पर बैठकर रोने लगे।

मदन साह ने मीडिया से कहा कि राबड़ी आवास में मौजूद संजय यादव ने उनसे सीधे तौर पर पैसे की मांग की थी। उन्होंने इसे पार्टी में व्याप्त भ्रष्टाचार का उदाहरण बताते हुए कहा कि अब RJD में केवल “पैसे वालों की राजनीति” रह गई है।

इधर, RJD ने रविवार को अपनी पहली आधिकारिक उम्मीदवार सूची जारी की है, जिसमें 52 नाम शामिल हैं। इसमें 22 यादव, 3 मुस्लिम और 3 भूमिहार-ब्राह्मण समाज के उम्मीदवार हैं। वहीं, राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सतीश यादव से होगा, जिन्होंने 2010 में राबड़ी देवी को हराया था।

दूसरी ओर, NDA की सीट शेयरिंग पूरी हो चुकी है। सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री चेहरे पर चर्चा जारी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन के सभी 5 दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत के बाद विधायक दल ही अपना नेता चुनेगा। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी और बिहार की जनता दोनों को नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post