Jabalpur News: स्विगी बैग में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी स्विगी कंपनी के ऑरेंज कलर के बैग और सफेद बोरियों में देशी शराब छिपाकर परिवहन कर रहे थे। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम शोभापुर मरघटाई की ओर से दो युवक बिना नंबर की टू-व्हीलर ज्यूपिटर से अवैध शराब लेकर मई की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने व्हीकल स्टेट रांझी के पास घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए हुलिए के दो युवक ज्यूपिटर से आते दिखे। 

पुलिस को देखते ही उन्होंने जीआईएफ फैक्ट्री के सामने वाली गली में मुड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर गांधी मैदान व्हीकल स्टेट के पीछे वाली गली में एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अभय उर्फ अंशु जायसवाल (21 वर्ष), निवासी संजय नगर, अधारताल बताया, जबकि भागने वाले युवक का नाम देबू अन्ना निवासी भड़पुरा शोभापुर बताया गया। 

तलाशी में दो सफेद बोरियों में 250 पाव और स्विगी बैग में 2 कार्टन में 89 पाव देशी शराब मिली। पूछताछ में अभय ने बताया कि शराब और ज्यूपिटर वाहन देबू अन्ना का है, जो उसे 300 रुपए प्रतिदिन मजदूरी देता था। पुलिस ने कुल 339 पाव देशी शराब और बिना नंबर की ज्यूपिटर वाहन जब्त करते हुए आरोपी अभय उर्फ अंशु जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी देबू अन्ना की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं धारा 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post