Bihar Election 2025: LJPR प्रत्याशी सीमा सिंह और VIP उम्मीदवार गणेश भारती का नामांकन रद्द, भैंस पर बैठकर पहुंचे तेजप्रताप की पार्टी के कैंडिडेट; झाड़ू लेकर नॉमिनेशन करने पहुंचे AAP प्रत्याशी

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के छठे दिन कई सीटों पर दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलीं। LJPR प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। सीमा सिंह ने सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया था, लेकिन नामांकन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा न करने के कारण उनका नामांकन रद्द हो गया।

वहीं, दरभंगा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से VIP प्रत्याशी गणेश भारती का नामांकन भी निरस्त कर दिया गया है। बताया गया कि उनके सिंबल पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं था। इसके चलते इस सीट पर अब महागठबंधन का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं रहेगा।

इस बीच चुनावी नामांकन में कुछ अनोखे नज़ारे भी देखने को मिले। अरवल सीट से तेजप्रताप यादव की पार्टी JJP के उम्मीदवार अरुण कुमार यादव भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे, जबकि पूर्णिया सदर सीट से AAP प्रत्याशी आदित्य लाल हाथ में झाड़ू लिए रिक्शा पर सवार होकर नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंचे।

इधर, गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय पर्चा भरा। नामांकन के दौरान मंच से संबोधन देते हुए वे भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने कहा कि “लड़ाई आर-पार की है। नीतीश कुमार को बहका कर मेरा टिकट कटवा दिया गया। मैंने कभी गलत नहीं किया और ना करूंगा।” इसके बाद उन्होंने नारा लगाया— “प्रेम बोलो, नीतीश कुमार की जय।”

भागलपुर सीट से भाजपा नेता अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत निर्दलीय नामांकन करने पहुंचे थे, लेकिन शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने पर्चा दाखिल नहीं किया। समर्थक इस दौरान भावुक होकर उनके गले से माला उतारते दिखे।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई प्रत्याशियों ने विशेष तरीके से प्रचार किया —

मंत्री सुमित सिंह ने नामांकन से पहले गाय की सेवा की, जबकि वजीरगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।

गोपालपुर से पांच बार विधायक रह चुके गोपाल मंडल इस बार जदयू से टिकट न मिलने पर निर्दलीय मैदान में हैं। पार्टी ने उनकी जगह बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, अन्य सीटों पर बांका के अमरपुर से जदयू प्रत्याशी जयंत राज, किशनगंज से भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह, बहादुरगंज से लोजपा (रा) प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन, कांग्रेस प्रत्याशी मुसब्बीर आलम और कटिहार से भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने भी नामांकन दाखिल किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post