दैनिक सांध्य बन्धु पटना। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 नए कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। पार्टी ने नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल हुडा, पूर्णिया से जितेंद्र यादव, गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव और कस्बा से मोहम्मद इरफान आलम को टिकट दिया है। इनमें दो मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने जाले सीट से राजद नेता ऋषि मिश्रा को उम्मीदवार बनाया था। वहीं गुरुवार की रात कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम थे। इन उम्मीदवारों में 10 ओबीसी, 9 दलित, 8 भूमिहार, 6 ब्राह्मण, 5 राजपूत, 4 यादव, 4 मुस्लिम और 1-1 आदिवासी व ईबीसी समुदाय के उम्मीदवार शामिल हैं।
पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 11 सिटिंग विधायकों पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से टिकट दिया है। इनमें भागलपुर, कदवा, मनिहारी, मुज़फ्फरपुर, राजापाकड़, बक्सर, राजपुर, कुटुंबा, करगहर, हिसुआ और औरंगाबाद के विधायक शामिल हैं। हालांकि, खगड़िया से सिटिंग विधायक छत्रपति यादव का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह चंदन यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने अब तक कुल 54 उम्मीदवार घोषित किए हैं, जिनमें 5 महिला कैंडिडेट्स को भी टिकट दिया गया है।
इस बीच, पार्टी के अंदर असंतोष भी देखने को मिला। बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हुई। बिक्रम सीट से टिकट न मिलने पर डॉ. अशोक आनंद के समर्थकों ने पार्टी नेतृत्व पर नाराजगी जताई और टिकट बिक्री के आरोप लगाए। नेताओं ने कांग्रेस पर 5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था।