दैनिक सांध्य बन्धु मंडला। मंडला जिले के बड़ी खैरी ग्राम पंचायत में शनिवार को एक आवारा कुत्ते ने 6 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बिनेका रोड और स्कूल के पास हुई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते की तलाश शुरू की। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।
घायलों की पहचान कस्तूरिया परते (40), अहिल्या भारतिया (23), द्रोपती मरावी (26), जतिन यादव (16), ओमती बाई गोंटिया (45) और करिश्मा गोंटिया के रूप में हुई है।
जिला अस्पताल के डॉक्टर मुकेश मरावी ने बताया कि छह मरीज कुत्ते के काटने की शिकायत लेकर आए थे। इनमें से दो की स्थिति गंभीर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर के अनुसार, यदि कुत्ते को रेबीज का संक्रमण है तो 24 घंटे में इसके लक्षण सामने आ जाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक कुत्ते ने सुकतारा, कंहारी, खगुआ, सूरजपुरा और बरगवां सहित आधा दर्जन गांवों में 12 से अधिक लोगों को काटा था। उन सभी का जिला अस्पताल में इलाज किया गया था।
लगातार बढ़ती इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनके टीकाकरण की ठोस व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।