Bhopal News: मां से अफेयर के शक में बेटे ने की अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां श्याम नगर मल्टी इलाके में एक युवक की उसके ही दोस्तों ने गला रेतकर और सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह थी — मां से अफेयर का शक।

पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि श्याम नगर मल्टी में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक का नाम आशीष (25) है। उसका गला रेता गया था और सिर को पत्थर से कुचल दिया गया था।

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का कुछ दिन पहले रंजीत, निखिल और विनय से विवाद हुआ था। दरअसल, रंजीत को शक था कि उसकी मां का आशीष के साथ अफेयर है। इसी शक के चलते रंजीत ने आशीष को अपने घर के पास आने से मना किया था।

लेकिन शुक्रवार देर रात जब आशीष वहां दिखाई दिया, तो रंजीत गुस्से में आगबबूला हो गया। उसी वक्त उसके साथ दोस्त निखिल और विनय भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर पहले आशीष का गला रेत दिया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि मृतक आशीष और आरोपी रंजीत पहले गहरे दोस्त थे, लेकिन शक ने उनकी दोस्ती को खून में बदल दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post