MP News: इंदौर में पार्किंग स्टेशन के नीचे लगी आग, मची अफरा-तफरी

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के संजय सेतु स्थित टू व्हीलर पार्किंग स्टेशन के नीचे शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर तक उठने लगीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, शाम 3:45 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली। तुरंत एक दमकल वाहन मौके पर भेजा गया। पार्किंग स्टेशन के नीचे कचरा और झोपड़ी जैसी संरचना में आग लगी थी, जिससे लपटें तेजी से फैल गईं।

फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब ढाई हजार लीटर पानी का इस्तेमाल कर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post