दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला सामने आया है। मुर्रा भैंस की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने 21 वर्षीय नवविवाहिता विमलेश बघेल को इतना परेशान किया कि उसने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली।
विमलेश की शादी 31 जनवरी 2024 को दिनेश बघेल से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी ने दहेज में मुर्रा भैंस की मांग शुरू कर दी। विमलेश के भाई के पास कई भैंसें थीं, जिनमें से एक भैंस ससुरालवालों को चाहिए थी ताकि उनका डेयरी व्यवसाय बढ़ सके।
परिजनों के अनुसार, 20 सितंबर को विमलेश की पिटाई की गई थी। अगले ही दिन उसने एसिड पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
विमलेश के भाई महेंद्र बघेल ने पति दिनेश, ससुर इमरत बघेल, सास विद्या बाई, जेठ हरिसिंह और जेठानी भावना बघेल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने 26 दिन बाद सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि जांच में दहेज प्रताड़ना की पुष्टि हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में दूध व्यवसाय के कारण मुर्रा भैंस की काफी अहमियत है। यहां भैंस की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए तक होती है और कई बार दहेज में भैंस मांगने को लेकर विवाद और हत्याओं तक की घटनाएं सामने आती हैं।